हम आपकी हर चीज़
से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर
ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो
कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका
इंतज़ार कर लेंगे।
तेरे ख्याल से खुद को
छुपा के देखा है,
दिल
ओ
नजर को
रुला
रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी
नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे
भुला के देखा है।
एक तुम को हमें याद
करने की फुर्सत नहीं
एक हम को तुम्हे
भूलने की आदत नहीं
तुम्हे भुलाया भी जाए तो
कैसे सांसो के बिना
जीने की आदत जो नहीं
दिल ने कहा आँख से
देखा करो कम क्योंकि
देखते हो तुम, तड़पते हैं हम
आँख ने कहा दिल से
सोचा करो कम क्योंकि
सोचते हो तुम, रोते हैं हम
उनकी तस्वीर को
सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का
ग़म मिटा लेते हैं,
किसी तरह कभी
ज़िक्र हो जाए उनका तो,
हस कर भीगी पलके
छुपा लेते हैं.
कुदरत के करिश्मों में
अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे
मुलाक़ात ना होती,
यह दिल हर ग़म की वजह है..
यह दिल ही न होता तो
कोई बात न होती.
आप खफा हो गए तो
कोई ख़ुशी न रहेगी,
आप के बिना चिरागों में
रोशनी न रहेगी,
क्या कहे
क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर
ज़िन्दगी न रहेगी.
ना कोई किसी से
दूर होता है न कोई
किसी के पास होता है
रिश्ते खुद चलके आते हैं
जब कोई किसी के
नसीब में होता है ...
ये महज़ पल है तो इक
पल में ही टल जायेगा,
और अगर जादू है तो
आज भी चल जायेगा,
मेरी मिट्टी का खिलौना
मुझे वापस कर दे,
जिस्म बच्चा है
खिलौने से बहल जायेगा










