No struggle no trouble - Shayri Quotes at statush.com

ना संघर्ष, ना तकलीफ

तो क्या मज़ा है जीने में

बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं

जब आग लगी हो सीने में !

Who are laughing at you today - Shayri Quotes at statush.com

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो,

वही लोग कल को तेरा

गुणगान करेंगे

कर के दीखा दे कोई कमाल,

तो तुझ पर सब अभीमान करेंगे

The real flight of this eagle still remains - Shayri Quotes at statush.com

अभी तो इस बाज की असली

उड़ान बाकी है

अभी तो इस परींदे का

इमतीहान बाकी है

अभी अभी मैंने लांघा है

समुंदरों को

अभी तो पूरा आसमान बाकी है

Reality is not right - Shayri Quotes at statush.com

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब

बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को

चांदनी रात बनकर मिला करो।

Sometimes she leaves laughing This life - Shayri Quotes at statush.com

कभी हँसते हुए छोड़ देती है

ये ज़िन्दगी

कभी रोते हुए छोड़ देती है

ये ज़िन्दगी!!

न पूर्ण विराम सुख में….

न पूर्ण विराम दु:ख में…

बस जहाँ देखो वहाँ

अल्पविराम छोड़ देती है

ये जिंदगी...!!

I have seen myself hiding from your thoughts - Shayri Quotes at statush.com

तेरे ख्याल से खुद को

छुपा के देखा है,

दिल

नजर को

रुला

रुला के देखा है,

तू नहीं तो कुछ भी

नहीं है तेरी कसम,

मैंने कुछ पल तुझे

भुला के देखा है।

Tomorrow I will salute you - Shayri Quotes at statush.com

तेरे खीलाफ़ क्या तूफ़ान,

क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे...

आज बाधा बनके जो खड़े हैं,

कल तुझे ये सलामी करेंगे …

When you think make love again - Shayri Quotes at statush.com

हर तन्हा रात में

एक नाम याद आता है,

कभी सुबह कभी

शाम याद आता है,

जब सोचते हैं कर लें

दोबारा मोहब्बत,

फिर पहली मोहब्बत का

अंजाम याद आता है।