Reality is not right

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

reality hindi moon shayri
Life is not special every moment

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती, फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती, मिलना हमारी तक़दीर में था वरना, इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

life shayri destiny friendship
You came in life as a friend

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में, कि हम ये जमाना ही भूल गये, तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी, पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

life friend shayri friendship
We do not just understand

समझने ही नहीं देती सीयासत हम को सचाई, कभी चेहरा नहीं मीलता कभी दर्पन नहीं मीलता।

hindi shayri
Friendship is the companion of the storms of life

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती, दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती, ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत, अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

life friend shayri heart friendship
Even the arrow that does not go blank

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दील से सवाली नहीं जाता, काँटे ही कीया करते हैं फूलों की हीफाज़त, फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

hindi shayri
Time will pass just like living together

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।

hindi shayri friendship time life
Was lonely in the crowd of the world

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में, सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में, एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा, कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

hindi friend shayri life lonely friendship
Let the sun not sink yet

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो; मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो; मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना; मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो

hindi shayri
What other complaint would he have from life

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी, दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी, जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा, उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

hindi friend shayri life friendship
It is not necessary to have support to live

जरुरी तो नहीं जीने के लीए सहारा हो, जरुरी तो नहीं हम जीनके हैं वो हमारा हो, कुछ कशतीयाँ डूब भी जाया करती हैं, जरुरी तो नहीं हर कशती का कीनारा हो

hindi shayri
We have now come to ruin ourselves

ख़ामोशी से बीखरना आ गया है, हमें अब खुद उजड़ना आ गया है, कीसी को बेवफा कहते नहीं हम, हमें भी अब बदलना आ गया है

hindi shayri