तुमने भी बस हमें एक दिए
की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया
सुबह हुई तो बुझा दिया...
night
shayri
hindi
अमीर हुए तो इतने कि
सब कुछ उन्हीं पर लुटा बैठे,
ग़रीब हुए तो इस क़दर
की वापिस उन्ही के
दर पर जा बैठे.
rich
poor
shayri
hindi
आप खफा हो गए तो
कोई ख़ुशी न रहेगी,
आप के बिना चिरागों में
रोशनी न रहेगी,
क्या कहे
क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर
ज़िन्दगी न रहेगी.
angry
shayri
happy
life
death
hindi
कुदरत के करिश्मों में
अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे
मुलाक़ात ना होती,
यह दिल हर ग़म की वजह है..
यह दिल ही न होता तो
कोई बात न होती.
nature
heart
sad
shayri
hindi
उनकी तस्वीर को
सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का
ग़म मिटा लेते हैं,
किसी तरह कभी
ज़िक्र हो जाए उनका तो,
हस कर भीगी पलके
छुपा लेते हैं.
shayri
sad
hindi
कितनी झूठी होती हैं,
मुहब्बत की कसमें
देखो तुम भी जिंदा हो
और मैं भी ...
live
shayri
love
hindi
आज फिर टूटेंगी तेरे
घर की नाज़ुक खिड़कियाँ
क्योंकि आज फिर एक दीवाना
तेरे शहर में देखा गया हे
love
shayri
house
sad
hindi
अब की बार मिलेंगे
तो खूब रुलाएंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोते हुए
लिपट जाने की आदत है
sad
cry
shayri
hindi
एक तुम को हमें याद
करने की फुर्सत नहीं
एक हम को तुम्हे
भूलने की आदत नहीं
तुम्हे भुलाया भी जाए तो
कैसे सांसो के बिना
जीने की आदत जो नहीं
life
love
shayri
hindi
तेरे ख्याल से खुद को
छुपा के देखा है,
दिल
ओ
नजर को
रुला
रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी
नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे
भुला के देखा है।
hindi
love
shayri
हम आपकी हर चीज़
से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर
ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो
कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका
इंतज़ार कर लेंगे।
life
hindi
wait
shayri
हर तन्हा रात में
एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी
शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें
दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का
अंजाम याद आता है।
love
hindi
think
lonely
shayri