We have come to burn silently

कीसी की याद में रोते नहीं हम हमें चुपचाप जलना आ गया है गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो हमें कांटों पे चलना आ गया है

hindi shayri
Time destroys Noor

समय नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, पर समय सबको मजबूर कर देता है

hindi shayri
Remove all our tightness by attaching

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सीर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो

hindi shayri
You talk from heart to heart

अपनी कलम से दील से दील तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से मोहबत करते हो

hindi shayri heart
It is not necessary that you agree with me

ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो, दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो

hindi shayri
Just know you want us

हम से न हो सकेगी मोहबत की नुमाइश, बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम

hindi shayri love
After injuring me he asked

घायल कर के मुझे उसने पूछा करोगे क्या फीर मोहबत मुझसे, लहू-लहू था दील मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

hindi shayri
Hindi Shayri on Nasihat

सबको पता है की मौत आनी है एक दीन फीर भी बेखबर सब यूँही जीए जा रहे हैं औरों को तो नसीहत देते हैं खुश रहने की और खुद है की लहू के घूँट पीये जा रहे हैं

hindi shayri
There is a lot of excuse to be happy in the world

मंजीले बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, जींदगी की राह में इम्तीहान भी बहुत है, मत करो दुःख उसका जो कभी मीला नही दुनीया में खुश रहने के बहाने भी बहुत है

hindi shayri true line happy
The real flight of this eagle still remains

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परींदे का इमतीहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकी है

hindi shayri
Who are laughing at you today

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे कर के दीखा दे कोई कमाल, तो तुझ पर सब अभीमान करेंगे

life proud hindi shayri
Tomorrow I will salute you

तेरे खीलाफ़ क्या तूफ़ान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे... आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे …

life hidndi shayri