रिश्तों से बड़ी चाहत
और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत
और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके
कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और
शिकायत क्या होगी।
hindi
friend
shayri
life
friendship
ज़िन्दगी के तूफानों का
साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की
मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी
अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक
साथ दे दोस्ती।
life
friend
shayri
heart
friendship
तुम दोस्त बनके
ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना
ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए
हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें
भुलाना ही भूल गये।
life
friend
shayri
friendship
ज़िन्दगी हर पल कुछ
खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा
पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर
में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती
इत्तेफाक नहीं होती।
life
shayri
destiny
friendship
Fan the sinking flame
of hilarity with the
wing of friendship;
and pass the rosy wine.
friendship
I had three chairs
in my house;
one for solitude,
two for friendship,
three for society.
friendship