जिंदगी का सबक किताबों से नहीं, लोगों के बर्ताव से सिखने को मिलती है !!
साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा, जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों, कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा।
The whole secret of a successful life is to find out what is one's destiny to do, and then do it.
जहाँ उम्मीद नहीं होती, वहां तकलीफ की कोई गुंजाइश भी नहीं होती
कुछ इस तरह मैंने अपनी ज़िंदगी आसान बना ली, किसी को माफ़ कर दिया और किसी से माफ़ी मांग ली
ज़िंदगी मीठी बनाने के लिए अक्सर, सही वक्त पर कड़वी घूंट पीनी जरूरी होती है
आजकल सब यही कहते रहते है की वक्त नहीं मिलता, मझे समझ नहीं आता की Busy वक्त हो गया है या आदमी.
रास्ता सही होना चाहिए क्योंकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है
आज कल लोग याद करना भूल जाते है लेकिन हिसाब लगाना नहीं भूलते
मैंने हिसाब में रहने वाले लोगों को बेहिसाब होते देखा है मैंने लोगों को बदलते नहीं बे-नकाब होते देखा है.
कभी कभी हम अनजाने में वक्त पर पावं रख देते है इसीलिए ज़िंदगी मुहं के बल गिर जाती है
किसान की भी क्या दुविधा है छत टपकी है उसकी फिर भी बारिश की दुआ करता है.