Reality is not right

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।

reality hindi moon shayri
When you think make love again

हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है, कभी सुबह कभी शाम याद आता है, जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत, फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।

love hindi think lonely shayri
We will wait for you for the rest of our life

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे, बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

life hindi wait shayri
I have seen myself hiding from your thoughts

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।

hindi love shayri
Sometimes she leaves laughing This life

कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये ज़िन्दगी कभी रोते हुए छोड़ देती है ये ज़िन्दगी!! न पूर्ण विराम सुख में…. न पूर्ण विराम दु:ख में… बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी...!!

hindi shayri life
No struggle no trouble

ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में !

hindi shayri trouble struggle
Tomorrow I will salute you

तेरे खीलाफ़ क्या तूफ़ान, क्या आँधी और क्या सूनामी करेंगे... आज बाधा बनके जो खड़े हैं, कल तुझे ये सलामी करेंगे …

life hidndi shayri
Who are laughing at you today

आज तुझ पर हंस रहे हैं जो, वही लोग कल को तेरा गुणगान करेंगे कर के दीखा दे कोई कमाल, तो तुझ पर सब अभीमान करेंगे

life proud hindi shayri
The real flight of this eagle still remains

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परींदे का इमतीहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकी है

hindi shayri
Do not make a relationship if you do not want

नहीं नीभाने हो तो रीशते मत बनाओ, अपने टाइमपास के चक्कर मे कोई टूट जाता है

hindi
After injuring me he asked

घायल कर के मुझे उसने पूछा करोगे क्या फीर मोहबत मुझसे, लहू-लहू था दील मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा

hindi shayri
Just know you want us

हम से न हो सकेगी मोहबत की नुमाइश, बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम

hindi shayri love