You also treated us like just a lamp - Hindi Quotes at statush.com

तुमने भी बस हमें एक दिए

की तरह समझा था,

रात गहरी हुई तो जला दिया

सुबह हुई तो बुझा दिया...

When he became rich - Hindi Quotes at statush.com

अमीर हुए तो इतने कि

सब कुछ उन्हीं पर लुटा बैठे,

ग़रीब हुए तो इस क़दर

की वापिस उन्ही के

दर पर जा बैठे.

If you are angry then there will be no happiness - Hindi Quotes at statush.com

आप खफा हो गए तो

कोई ख़ुशी न रहेगी,

आप के बिना चिरागों में

रोशनी न रहेगी,

क्या कहे

क्या गुजरेगी दिल पर,

जिंदा तो रहेंगे पर

ज़िन्दगी न रहेगी.

If there was no night in the charisma of nature - Hindi Quotes at statush.com

कुदरत के करिश्मों में

अगर रात ना होती,

ख़्वाबों में भी उनसे

मुलाक़ात ना होती,

यह दिल हर ग़म की वजह है..

यह दिल ही न होता तो

कोई बात न होती.

Put his picture on the chest - Hindi Quotes at statush.com

उनकी तस्वीर को

सीने से लगा लेते हैं,

इस तरह जुदाई का

ग़म मिटा लेते हैं,

किसी तरह कभी

ज़िक्र हो जाए उनका तो,

हस कर भीगी पलके

छुपा लेते हैं.

You are alive and I am too - Hindi Quotes at statush.com

कितनी झूठी होती हैं,

मुहब्बत की कसमें

देखो तुम भी जिंदा हो

और मैं भी ...

Today the delicate windows of your house - Hindi Quotes at statush.com

आज फिर टूटेंगी तेरे

घर की नाज़ुक खिड़कियाँ

क्योंकि आज फिर एक दीवाना

तेरे शहर में देखा गया हे

If you meet now you will cry a lot - Hindi Quotes at statush.com

अब की बार मिलेंगे

तो खूब रुलाएंगे तुम्हे,

सुना है तुम्हे रोते हुए

लिपट जाने की आदत है

How can i forget you - Hindi Quotes at statush.com

एक तुम को हमें याद

करने की फुर्सत नहीं

एक हम को तुम्हे

भूलने की आदत नहीं

तुम्हे भुलाया भी जाए तो

कैसे सांसो के बिना

जीने की आदत जो नहीं

I have seen myself hiding from your thoughts - Shayri Quotes at statush.com

तेरे ख्याल से खुद को

छुपा के देखा है,

दिल

नजर को

रुला

रुला के देखा है,

तू नहीं तो कुछ भी

नहीं है तेरी कसम,

मैंने कुछ पल तुझे

भुला के देखा है।

We will wait for you for the rest of our life - Shayri Quotes at statush.com

हम आपकी हर चीज़

से प्यार कर लेंगे,

आपकी हर बात पर

ऐतबार कर लेंगे,

बस एक बार कह दो

कि तुम सिर्फ मेरे हो,

हम ज़िन्दगी भर आपका

इंतज़ार कर लेंगे।

When you think make love again - Shayri Quotes at statush.com

हर तन्हा रात में

एक नाम याद आता है,

कभी सुबह कभी

शाम याद आता है,

जब सोचते हैं कर लें

दोबारा मोहब्बत,

फिर पहली मोहब्बत का

अंजाम याद आता है।

Reality is not right - Shayri Quotes at statush.com

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब

बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को

चांदनी रात बनकर मिला करो।

Life is not special every moment - Friendship Quotes at statush.com

ज़िन्दगी हर पल कुछ

खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू हमेशा

पास नहीं होती,

मिलना हमारी तक़दीर

में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती

इत्तेफाक नहीं होती।

You came in life as a friend - Friendship Quotes at statush.com

तुम दोस्त बनके

ऐसे आए ज़िन्दगी में,

कि हम ये जमाना

ही भूल गये,

तुम्हें याद आए न आए

हमारी कभी,

पर हम तो तुम्हें

भुलाना ही भूल गये।

We do not just understand - Shayri Quotes at statush.com
Friendship is the companion of the storms of life - Friendship Quotes at statush.com

ज़िन्दगी के तूफानों का

साहिल है दोस्ती,

दिल के अरमानों की

मंज़िल है दोस्ती,

ज़िन्दगी भी बन जाएगी

अपनी तो जन्नत,

अगर मौत आने तक

साथ दे दोस्ती।

Even the arrow that does not go blank - Shayri Quotes at statush.com
Time will pass just like living together - Life Quotes at statush.com

साथ रहते यूँ ही

वक़्त गुजर जायेगा,

दूर होने के बाद

कौन किसे याद आयेगा,

जी लो ये पल

जब तक साथ है दोस्तों,

कल क्या पता वक़्त

कहाँ ले के जायेगा।

Was lonely in the crowd of the world - Friendship Quotes at statush.com

तन्हाई सी थी

दुनिया की भीड़ में,

सोचा कोई अपना

नहीं तकदीर में,

एक दिन जब दोस्ती

की आप से तो यूँ लगा,

कुछ ख़ास था

मेरे हाथ की लकीर में।