कुदरत के करिश्मों में
अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे
मुलाक़ात ना होती,
यह दिल हर ग़म की वजह है..
यह दिल ही न होता तो
कोई बात न होती.
उनकी तस्वीर को
सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का
ग़म मिटा लेते हैं,
किसी तरह कभी
ज़िक्र हो जाए उनका तो,
हस कर भीगी पलके
छुपा लेते हैं.
दिल ने कहा आँख से
देखा करो कम क्योंकि
देखते हो तुम, तड़पते हैं हम
आँख ने कहा दिल से
सोचा करो कम क्योंकि
सोचते हो तुम, रोते हैं हम
आज फिर टूटेंगी तेरे
घर की नाज़ुक खिड़कियाँ
क्योंकि आज फिर एक दीवाना
तेरे शहर में देखा गया हे
अब की बार मिलेंगे
तो खूब रुलाएंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोते हुए
लिपट जाने की आदत है
बिना दुख के सुख
की कोई अहमियत नहीं
होती इसलिए दुख
से कभी घबराओ मत।
તમારી ખુશી માં
એ લોકો હાજર રહેશે
જે તમને ગમે છે,
પરંતુ તમારા દુઃખ માં
એ હાજર રહેશે જેને
તમે ગમો છો.