दिल ने कहा आँख से
देखा करो कम क्योंकि
देखते हो तुम, तड़पते हैं हम
आँख ने कहा दिल से
सोचा करो कम क्योंकि
सोचते हो तुम, रोते हैं हम
तरस आता है मुझे अपनी
मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं
की अब रोया नहीं जाता