जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका साथ दे, आपसे बातें करें। उससे ज्यादा प्यार आपको कोई नहीं कर सकता।
उड़ा देती है नींदें कुछ जिम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता
मोहाबत साथ हो जरूरी नहीं.. पर मोहाबत जींदगी भर हो ये बहुत जरूरी है…
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले, तुम मील जो गए, खवाइशें पूरी हो गई….
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी. तुझे ही देखने की चाहत रहती है!!!!
कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना
तेरी यादोँ के नशे मेँ, अब चूर हो रहा हूँ, लिखता हूँ तुम्हेँ और, मशहूर हो रहा हूँ!!
तुमसे मीलके जाना की प्यार क्या होता है, जींदगी जीने का एहसास क्या होता है!!
लोग कहते है की मोहबत एक बार होती हैं, लेकीन मे जब-जब उसे देखता हूँ मुझे हर बार होती है!!
मैं बड़ो कि इज़्जत इसलिए करता हु, क्यूंकि उनकी अच्छाइया मुझसे ज़्यादा है.. और छोटो से प्यार इसलिए करता हु, क्यूंकि उनके गुनाह मुझसे कम है….
चाहता हूँ तुझे दील में छीपाना, क्योंकि बहुत बुरा हैं ये जमाना!!
इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वो कीसी और से कहाँ!!