All that I am, or hope to be, I owe to my angel mother.
जब हमें बोलना नहीं आता था तो माँ समझ जाती थी आज हम हर बात पर कहते हैं माँ तू नहीं समझेगी
भगवान सभी जगह नहीं हो सकते इसलीए उन्होंने माँ को बनाया
इंसान वो है जो उसे उसकी माँ ने बनाया है
मैं करता रहा सैर जन्नत में रात भर सुबह उठकर देखा तो सर माँ के क़दमों में था
ये लाखों रूपए धूल हैं उस एक रुपये के सामने जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी
बचपन में चोट लगते ही माँ हल्की फूंक मारकर कहती थी बस ठीक हो जायेगा वाकई माँ की फूंक से बड़ा कोई मरहम नहीं बना
जीस घर में माँ होती है, वहां सब कुछ खुशहाल रहता है
ये महज़ पल है तो इक पल में ही टल जायेगा, और अगर जादू है तो आज भी चल जायेगा, मेरी मिट्टी का खिलौना मुझे वापस कर दे, जिस्म बच्चा है खिलौने से बहल जायेगा