जिंदगी में अच्छे लोगों की
तलाश मत करो
बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश दूर हो जाए
अच्छे के साथ अच्छा बनें
बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से
तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़
साफ़ नहीं हो सकता है
समझदार इंसान वो
नहीं होता जो
इंट का जवाब पत्थर से देता है,
समझदार इंसान वो
होता है जो फेंकी हुई
इंट से आशियॉं बना लेता है।
ज़िंदगी जीना
आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के
कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े
हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
जिंदगी में किसी से
अपनी तुलना मत करो
जैसे चांद और सूरज की
तुलना किसी से नहीं
की जा सकती क्योकि
यह अपने समय
पर ही चमकते है।
शब्दों का इस्तेमाल आप
कितनी भी समझदारी से करो,
फिर भी सुनने वाले
अपनी योग्यता और मन के
विचारों के अनुसार ही
उसका मतलब निकालते है।
स्वयं को माचिस की
तीली न बनाएँ,
जो थोड़ा सा घर्षण
लगते ही सुलग उठे,
स्वयं को वह शांत
सरोवर बनाए,
जिसमें कोई अंगारा
भी फैंके तो,
वह खुद ही बुझ जाए
हर स्कूल में लिखा होता है
”असूल ” तोडना मना है..!!
हर बाग में लिखा होता है
”फूल ” तोडना मना है ..!!
हर खेल मैं लिखा होता है
”रूल ” तोडना मना है ..!!
काश ..!!
रिश्ते , परिवार , दोस्ती मैं
भी लिखा होता की ..
किसी का साथ छोङना मना है
कोहरे से एक अच्छी
बात सीखने को मिली
कि जब जीवन में कोई
रास्ता न दिखाई दे रहा
हो तो…
बहुत दूर तक देखने की
कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम
चलो रास्ता खुलता जायेगा
ऐ ज़िंदगी…
मुश्किलों के सदा हल दें…
थक न सके हम…
फुर्सत के कुछ पल दे…
दुआ है दिल से…
सबको सुखद आज…
और बेहतर कल दे….!
दुनियां के रैन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है,
जीत लो सबके दिलों को..
बस यही जीवन का गहना है..!!








