परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना
साथ भी देना, क्योकी सलाह
गलत हो सकती है, साथ नहीं..
जींदगी की तकलीफो को
अपनों के बीच रख दो…
या तो अपने रहेंगे,
या फीर तकलीफे.
ना संघर्ष, ना तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं
जब आग लगी हो सीने में !
ना फिसलो इस उम्मीद में,
कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में,
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।