जो दील के ख़ास होते है वो हर लम्हा पास होते हैं.
जीससे हम नाराज़ होते हैं वो इंसान हमारे दील और दीमाग दोनों में रहता है
चलो थोड़ा सुकून से जीया जाए, जो दील दुखाते हैं उनसे थोड़ा दूर रहा जाए
सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते है, सपने वो है जो आपको नींद नहीं आने देते।
आप जीतना कम बोलोगे लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं
बात इतनी मधुर रखो की कभी खुद भी वापीस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे
शायरों से नज़दीकी रखोगे तो तबीयत ठीक रहेगी, ये वो हकीम है, जो हर दर्द का इलाज़ लफ़्ज़ों से करते हैं
हमें बुरा न समझो जनाब हम दर्द लीखते है देते नहीं
बहुत सी डीगरीयाँ होगी तुम्हारे पास, पर छलकती आँखों को ना पढ़ सके तो अनपढ़ हो तुम
दुनीया में ऐसी कोई मुसीबत नहीं जो आपके मन से जयादा शकतीशाली हो
हर कीसी को हमेशा ये सोचना चाहीए, गलती चाहे कीसी की भी हो पर रिश्ता तो अपना होता है