समझदार इंसान वो
नहीं होता जो
इंट का जवाब पत्थर से देता है,
होता है जो फेंकी हुई
इंट से आशियॉं बना लेता है।
ज़िंदगी जीना
आसान नहीं होता;
बिना संघर्ष के
कोई महान नहीं होता;
जब तक न पड़े
हथौड़े की चोट;
पत्थर भी भगवान नहीं होता।
इतर से कपड़ों का महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब
आपके किरदार से
खुशबू आये!!
जिंदगी में किसी से
अपनी तुलना मत करो
जैसे चांद और सूरज की
तुलना किसी से नहीं
की जा सकती क्योकि
यह अपने समय
पर ही चमकते है।
जो आपका गुस्सा सहन
करके भी आपका साथ दे,
आपसे बातें करें।
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर
हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरों के
छाले नहीं देखे।
शब्दों का इस्तेमाल आप
कितनी भी समझदारी से करो,
फिर भी सुनने वाले
अपनी योग्यता और मन के
विचारों के अनुसार ही
उसका मतलब निकालते है।
समय और स्थिति कभी भी
बदल सकते है,
अत: कभी किसी का
अपमान ना करें और ना ही
किसी को तुच्छ समझे।
किरण चाहे सूरज की हो
या आशा की,
जीवन की सभी
अंधकार को मिटा देती है
એક મુઠ્ઠી માફીના બીજ
વાવી દો સબંધોની જમીન પર
વરસાદની ૠતુ છે
કદાચ લાગણીઓ ના
છોડ પાછા ઉગી નીકળે...
स्वयं को माचिस की
तीली न बनाएँ,
जो थोड़ा सा घर्षण
लगते ही सुलग उठे,
स्वयं को वह शांत
सरोवर बनाए,
जिसमें कोई अंगारा
भी फैंके तो,
वह खुद ही बुझ जाए
हर स्कूल में लिखा होता है
”असूल ” तोडना मना है..!!
हर बाग में लिखा होता है
”फूल ” तोडना मना है ..!!
हर खेल मैं लिखा होता है
”रूल ” तोडना मना है ..!!
काश ..!!
रिश्ते , परिवार , दोस्ती मैं
भी लिखा होता की ..
किसी का साथ छोङना मना है
જિંદગી ને સાહેબ
વાંસળી જેવી બનાવો
ભલે ને એમાં છેદ
ગમે તેટલા હોય પણ
અવાજ તો મધુરજ
નીકળવો જોઈએ
તમારી ઓળખ કંઈક
એવી બનાવો કે
લોકો તમને છોડી તો શકે
પણ ભૂલી નં શકે...
कोहरे से एक अच्छी
बात सीखने को मिली
कि जब जीवन में कोई
रास्ता न दिखाई दे रहा
हो तो…
बहुत दूर तक देखने की
कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम
चलो रास्ता खुलता जायेगा
प्यार की डोर सजाये रखो !!
दिल को दिल से मिलाये रखो!!
क्या लेकर जाना है साथ में
इस दुनिया से!!!
मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से
रिश्तों को बनाए रखो!!