दिल ने कहा आँख से
देखा करो कम क्योंकि
देखते हो तुम, तड़पते हैं हम
आँख ने कहा दिल से
सोचा करो कम क्योंकि
सोचते हो तुम, रोते हैं हम
कितनी झूठी होती हैं,
मुहब्बत की कसमें
देखो तुम भी जिंदा हो
और मैं भी ...
उनकी तस्वीर को
सीने से लगा लेते हैं,
इस तरह जुदाई का
ग़म मिटा लेते हैं,
किसी तरह कभी
ज़िक्र हो जाए उनका तो,
हस कर भीगी पलके
छुपा लेते हैं.
कुदरत के करिश्मों में
अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे
मुलाक़ात ना होती,
यह दिल हर ग़म की वजह है..
यह दिल ही न होता तो
कोई बात न होती.
आप खफा हो गए तो
कोई ख़ुशी न रहेगी,
आप के बिना चिरागों में
रोशनी न रहेगी,
क्या कहे
क्या गुजरेगी दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर
ज़िन्दगी न रहेगी.
अमीर हुए तो इतने कि
सब कुछ उन्हीं पर लुटा बैठे,
ग़रीब हुए तो इस क़दर
की वापिस उन्ही के
दर पर जा बैठे.
तुमने भी बस हमें एक दिए
की तरह समझा था,
रात गहरी हुई तो जला दिया
सुबह हुई तो बुझा दिया...
ना कोई किसी से
दूर होता है न कोई
किसी के पास होता है
रिश्ते खुद चलके आते हैं
जब कोई किसी के
नसीब में होता है ...
ये महज़ पल है तो इक
पल में ही टल जायेगा,
और अगर जादू है तो
आज भी चल जायेगा,
मेरी मिट्टी का खिलौना
मुझे वापस कर दे,
जिस्म बच्चा है
खिलौने से बहल जायेगा
ज़िन्दगी का एक नाम
संतुलन भी है
और यह विचारों में भी
होना चाहिए ...
The whole secret of
a successful life is
to find out what is
one's destiny to do,
and then do it.
Whenever you see
A successful person
You only see the
Public glories,
Never the private
Sacrifices to reach them.
Success is walking
From failure to failure
With no loss of
Enthusiasm.
If you want to achieve
greatness stop asking
for permission.
ના જાણે કઈ ફરિયાદના
અમે શિકાર થઈ ગયા
જેટલું દિલ સાફ રાખ્યું
એટલા ગુનેગાર થઈ ગયા...
તમારી ખુશી માં
એ લોકો હાજર રહેશે
જે તમને ગમે છે,
પરંતુ તમારા દુઃખ માં
એ હાજર રહેશે જેને
તમે ગમો છો.