A person walking on thorns - Hindi Quotes at statush.com

काँटों पर चलने वाला व्यक्ति

मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे

क्योकि काँटे पेरो की

रफ़्तार बढ़ा देते हे।

What is not achieved - Hindi Quotes at statush.com

जो हासिल नहीं होती है

बस वही याद रह जाती है

बाकी देती तो

बहुत कुछ है ज़िंदगी

People keep old newspapers - Hindi Quotes at statush.com

उन्होंने हमें पढ़ के

इस तरह रख दिया

जैसे लोग पुराने

अखबार को रख देते है

Dont be afraid to make mistakes - Hindi Quotes at statush.com

गलती करने से मत डरिये,

अगर सफलता पाना चाहते हैं

तो गलतियों को सफलता का

हिस्सा समझें

Work hard to achieve them - Hindi Quotes at statush.com

आप सफलता को पाने के

सपने मत देखिये,

बल्कि उनको पूरा

करने के लिए मेहनत कीजिए

Those whose journey is beautiful - Hindi Quotes at statush.com

जिनके सफर

खूबसूरत होते है

वो मंजिल के

मोहताज नहीं होते

Whoever has spent himself - Hindi Quotes at statush.com

जिसने भी खुद को

खर्च किया है I,

दुनिया ने उसी को

Google पर Search किया है

definitely get the opportunity - Hindi Quotes at statush.com

Luck का तो पता नहीं

लेकिन अवसर जरूर

मिलता है मेहनत

करने वालों को

The profit is not known - Hindi Quotes at statush.com

मुनाफा का तो पता नहीं

लेकिन बेचने वाले तो

यादों को भी कारोबार

बना कर बेच देते है

One has to ask God by doing - Hindi Quotes at statush.com

“धर्म” से “कर्म”

इसलिए महत्वपूर्ण है, क्यों की

“धर्म” करके भगवान से

मांगना पडता है,

जबकि “कर्म” करने से

भगवान को खुद ही

देना पडता है

To lose courage - Hindi Quotes at statush.com

अभिमन्यु की एक बात

बड़ी शिक्षा देतीं हैं …

हिम्मत से हारना,

पर हिम्मत मत हारना

No matter how well you do - Hindi Quotes at statush.com

आप चाहे कितने भी

अच्छे काम करेँ..

या कितने भी

अच्छे इंसान हो..।

किन्तु दुर्जन और दुष्ट व्यक्ति

सदैव आपके दोष

खोजने मेँ व्यस्त रहते हैँ…!

What other complaint would he have from life - Friendship Quotes at statush.com

रिश्तों से बड़ी चाहत

और क्या होगी,

दोस्ती से बड़ी इबादत

और क्या होगी,

जिसे दोस्त मिल सके

कोई आप जैसा,

उसे ज़िन्दगी से कोई और

शिकायत क्या होगी।

Was lonely in the crowd of the world - Friendship Quotes at statush.com

तन्हाई सी थी

दुनिया की भीड़ में,

सोचा कोई अपना

नहीं तकदीर में,

एक दिन जब दोस्ती

की आप से तो यूँ लगा,

कुछ ख़ास था

मेरे हाथ की लकीर में।

Time will pass just like living together - Life Quotes at statush.com

साथ रहते यूँ ही

वक़्त गुजर जायेगा,

दूर होने के बाद

कौन किसे याद आयेगा,

जी लो ये पल

जब तक साथ है दोस्तों,

कल क्या पता वक़्त

कहाँ ले के जायेगा।

Friendship is the companion of the storms of life - Friendship Quotes at statush.com

ज़िन्दगी के तूफानों का

साहिल है दोस्ती,

दिल के अरमानों की

मंज़िल है दोस्ती,

ज़िन्दगी भी बन जाएगी

अपनी तो जन्नत,

अगर मौत आने तक

साथ दे दोस्ती।

You came in life as a friend - Friendship Quotes at statush.com

तुम दोस्त बनके

ऐसे आए ज़िन्दगी में,

कि हम ये जमाना

ही भूल गये,

तुम्हें याद आए न आए

हमारी कभी,

पर हम तो तुम्हें

भुलाना ही भूल गये।

Life is not special every moment - Friendship Quotes at statush.com

ज़िन्दगी हर पल कुछ

खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू हमेशा

पास नहीं होती,

मिलना हमारी तक़दीर

में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती

इत्तेफाक नहीं होती।

Reality is not right - Shayri Quotes at statush.com

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब

बन कर मिला करो,

भटके मुसाफिर को

चांदनी रात बनकर मिला करो।

When you think make love again - Shayri Quotes at statush.com

हर तन्हा रात में

एक नाम याद आता है,

कभी सुबह कभी

शाम याद आता है,

जब सोचते हैं कर लें

दोबारा मोहब्बत,

फिर पहली मोहब्बत का

अंजाम याद आता है।