हर तन्हा रात में
एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी
शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें
दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का
अंजाम याद आता है।
जीवन में कभी यह मत
सोचो की मेरे से बुरा आदमी
मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी
मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है



