काँटों पर चलकर
फूल खीलते हैं,
वीश्वास पर चलकर
भगवान मीलते हैं.
एक बात सदा याद रखना
सुख में सब मीलते है
लेकीन दुख में केवल
भगवान मीलते है
नायाब हीरा बनाया है
रब ने हर कीसी को
पर चमकता वही है जो
तराशने की हद से गुज़रता है
हे खुदा, सुख देना तो बस
इतना देना की जीससे
अहंकार ना आये और
दुख देना तो बस इतना की
जीससे आस्था ना खो जाये
लोग क्या कहेंगे यह
सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या
कभी इसका वीचार कीया ?