काँटों पर चलकर
फूल खीलते हैं,
वीश्वास पर चलकर
भगवान मीलते हैं.
hindi
god
lord
एक बात सदा याद रखना
सुख में सब मीलते है
लेकीन दुख में केवल
भगवान मीलते है
hindi
lord
god
नायाब हीरा बनाया है
रब ने हर कीसी को
पर चमकता वही है जो
तराशने की हद से गुज़रता है
lord
god
hindi
हे खुदा, सुख देना तो बस
इतना देना की जीससे
अहंकार ना आये और
दुख देना तो बस इतना की
जीससे आस्था ना खो जाये
hindi
lord
happy
god
लोग क्या कहेंगे यह
सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या
कभी इसका वीचार कीया ?
hindi
lord