जीवन की परीक्षा में,
कोई अंक नहीं मिलते हैं
पर, लोग आपको हृदय से
स्मरण करें तो समझ लेना
आप उतीर्ण हो गए
”खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है।”
जीवन में अगर खुश रहना है तो,
स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए…..
जिसमें कोई अंगारा भी फेंके तो,
खुद बख़ुद बुझ जाए…..!!
सफलता के लिए सिर्फ कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है....
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है....!!!!















