दुसरो को सुनाने के लिए,
अपनी आवाज ऊँची मत करिये
बल्कि अपना व्यक्तित्व
इतना ऊँचा बनाये की,
आपको सुनने की
लोग मिन्नत करे…
जब तक जीना,
तब तक सीखना!
यानी अनुभव ही
जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है…
मिलता तो बहुत कुछ है
इस जिंदगी में,
बस हम गिनती
उसी की करते है,
जो हासिल ना हो सका…
मेहनत एक ऐसी
सुनहरी चाबी है,
जो बंद भाग्य के
दरवाजे भी खोल देती है…
अकेले चलना सिख लो
जरुरी नहीं जो आज,
तुम्हारे साथ है वो कल
भी तुम्हारे साथ रहे…
विश्वास एक छोटा शब्द है
उसको पढ़ने में सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
लेकिन साबित करने में
पूरी जिंदगी लगती है
जब जीवन में समझ
बढ़ती है तो इंसान
मौन रहना पसंद करता है
पर जब अभिमान बढ़ता है
तो इंसान अधिक
बोलना पसंद करता है।
ज़िंदगी की तपिश को
सहन किजिए जनाब,
अक्सर वे पौधे मुरझा जाते हैं,
जिनकी परवरिश
छाया में होती हैं…
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते..
लेकिन कभी कभी
वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो
पूरी उम्र याद रहता हैं….
सिंह बनो
सिंहासन की चिंता मत करो
आप जहां बैठोगे
सिंहासन वही बन जाएगा
उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
‘शक’ करने से
‘शक’ ही बढ़ता है
‘विश्वास’ करने से ही
‘विश्वास’ बढ़ता है!
यह आपकी इच्छा है कि..
आप किस तरफ
बढ़ना चाहते हैं..!
मैं बड़ो कि इज़्जत
इसलिए करता हु,
क्यूंकि उनकी अच्छाइया
मुझसे ज़्यादा है..
और छोटो से प्यार
क्यूंकि उनके गुनाह
मुझसे कम है….
मंजिले बहुत है और
अफ़साने भी बहुत है,
जिंदगी की राह में
इम्तिहान भी बहुत है,
मत करो दुःख उसका
जो कभी मिला नही
दुनिया में खुश रहने के
बहाने भी बहुत है।
क्या हार में, क्या जीत में
किंचित नहीं भयभीत मैं
कर्तव्य पथ पर जो भी मिला
यह भी सही, वो भी सही
वरदान नहीं मांगूंगा
हो कुछ पर हार नहीं मानूंगा
किसी की "सलाह" से
रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की
"मेहनत" से ही मिलती है !