जिनके सफर
खूबसूरत होते है
वो मंजिल के
मोहताज नहीं होते
आप सफलता को पाने के
सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा
करने के लिए मेहनत कीजिए
गलती करने से मत डरिये,
अगर सफलता पाना चाहते हैं
तो गलतियों को सफलता का
हिस्सा समझें
उन्होंने हमें पढ़ के
इस तरह रख दिया
जैसे लोग पुराने
अखबार को रख देते है
जो हासिल नहीं होती है
बस वही याद रह जाती है
बाकी देती तो
बहुत कुछ है ज़िंदगी
काँटों पर चलने वाला व्यक्ति
मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे
क्योकि काँटे पेरो की
रफ़्तार बढ़ा देते हे।
अपना टाइम आएगा
इस भरोसे मत रहो
क्योंकि अपना टाइम
आता नहीं लाना पड़ता है
रफ़्तार मेरी
धीमी ही सही
लेकिन उड़ान
बहुत लंबी होगी