जीवन हमें हमेशा दूसरा
मौका जरूर देता है,
जीसे “कल” कहते हैं
जीतने का मजा तब ही
आता है जब सभी आपके
हारने का इंतजार कर रहे हो
इतर से कपड़ों का महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब
आपके किरदार से
खुशबू आये!!
सही बातें पढ़ने की
आदत हो तो सही
बातें करने की आदत
अपने आप बन जाती है
ऐ ज़िंदगी…
मुश्किलों के सदा हल दें…
थक न सके हम…
फुर्सत के कुछ पल दे…
दुआ है दिल से…
सबको सुखद आज…
और बेहतर कल दे….!
‘शक’ करने से
‘शक’ ही बढ़ता है
‘विश्वास’ करने से ही
‘विश्वास’ बढ़ता है!
यह आपकी इच्छा है कि..
आप किस तरफ
बढ़ना चाहते हैं..!
अच्छे के साथ अच्छा बनें
बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से
तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़
साफ़ नहीं हो सकता है
तरस आता है मुझे अपनी
मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं
की अब रोया नहीं जाता
एक तुम को हमें याद
करने की फुर्सत नहीं
एक हम को तुम्हे
भूलने की आदत नहीं
तुम्हे भुलाया भी जाए तो
कैसे सांसो के बिना
जीने की आदत जो नहीं