इंसान कहता हैं की पैसा आये
तो मैं कुछ कर के दीखाऊ
और पैसा कहता हैं की
तू कुछ कर तो मैं आऊं
जींदगी हमेशा एक मौका और
देती है, जीसे आसान भासा में
“आज” कहते हैं
सही बातें पढ़ने की
आदत हो तो सही
बातें करने की आदत
अपने आप बन जाती है
जिंदगी भी विडियो गेम
सी हो गयी है एक लैवल
क्रॉस करो तो अगला लैवल
और मुश्किल आ जाता हैं…
अब की बार मिलेंगे
तो खूब रुलाएंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोते हुए
लिपट जाने की आदत है
समझदार इंसान वो
नहीं होता जो
इंट का जवाब पत्थर से देता है,
होता है जो फेंकी हुई
इंट से आशियॉं बना लेता है।
मिलता तो बहुत कुछ है
इस जिंदगी में,
बस हम गिनती
उसी की करते है,
जो हासिल ना हो सका…
जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घडी की तरफ देखो और
जब कोई काम कर रहे हो
तो घडी की तरफ मत देखो
विश्वास एक छोटा शब्द है
उसको पढ़ने में सेकंड लगता है
सोचो तो मिनट लगता है
समझो तो दिन लगता है
लेकिन साबित करने में
पूरी जिंदगी लगती है
नहीं मांगता ऐ खुदा की
जीदगी सौ साल की दे
दे भले चंद लम्हों की
लेकिन कमाल की दें….