जीवन की परीक्षा में,
कोई अंक नहीं मिलते हैं
पर, लोग आपको हृदय से
स्मरण करें तो समझ लेना
आप उतीर्ण हो गए
जींदगी में आप कीतनी
बार हारे ये कोई मायने
नहीं रखता क्यूंकी आप
जीतने के लीए पैदा हुए हैं
वक्त और हालात सदा
बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते
और सच्चे दोस्त
कभी नही बदलते…
तैरना सीखना है तो
पानी में उतरना ही होगा
कीनारे बैठ कर कोई
गोताखोर नहीं बनता
कुदरत के करिश्मों में
अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे
मुलाक़ात ना होती,
यह दिल हर ग़म की वजह है..
यह दिल ही न होता तो
कोई बात न होती.
मुझे ऊंचाइयों पर देखकर
हैरान है बहुत लोग,
पर किसी ने मेरे पैरों के
छाले नहीं देखे।
सुख का अनुभव करने के
लीए दुख बहुत जरूरी हैं
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का
हिस्सा होता है।
अब की बार मिलेंगे
तो खूब रुलाएंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोते हुए
लिपट जाने की आदत है
जैसा तुम सोचते हो
वैसे ही बन जाओगे
खुद को कमजोर मानोगे
तो कमजोर सक्षम मानोगे
तो सक्षम ही बन जाओगे