सुख का अनुभव करने के
लीए दुख बहुत जरूरी हैं
ना फिसलो इस उम्मीद में,
कि कोई तुम्हें उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में,
कि तुम्हें कोई बचा लेगा,
ये दुनिया तो एक अड्डा है
तमाशबीनों का दोस्तों,
अगर देखा तुम्हें मुसीबत में,
तो हर कोई यहां मज़ा लेगा।
किसी की "सलाह" से
रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की
"मेहनत" से ही मिलती है !
कमजोर लोगों को बीमारी
आसानीसे जकड़ लेती है
उसी तरह कायर लोगों को
भी परेशानीयां आसानीसे
जकड़ लेती हैं आपके द्वारा
कीये गए पापों के जीमेदार
आप खुद हैं फीर चाहे कीसी भी
मज़बूरी में आपने पाप कीये हों
अगर आप सही हो तो
कुछ सही साबीत करने की
कोशीश ना करो बस
सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
यूँ तो कोई शिकायत नहीं
मुझे मेरे आज से,
मगर कभी
कभी बीता हुआ
कल बहुत याद आता है…
जीवन में सब से कठीन
दौर वह नही है जब
कोई तुम्हें समझता नही है,
यह तब होता है
जब तुम अपने आप को
नही समझ पाते
जीवन हमें हमेशा दूसरा
मौका जरूर देता है,
जीसे “कल” कहते हैं
बारीश की बूँदें भले ही
छोटी हों लेकीन उनका
लगातार बरसना बड़ी नदीयों
का बहाव बन जाता है वैसे ही
हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जींदगी
में बड़ा परीवरतन ला सकते हैं