लोग आपके आइडीया को
ग़लत बताते है तो आपकी
जीमेदारी है की इसे सही
साबीत करके दीखाए
अपना टाइम आएगा
इस भरोसे मत रहो
क्योंकि अपना टाइम
आता नहीं लाना पड़ता है
जींदगी में आप कीतनी
बार हारे ये कोई मायने
नहीं रखता क्यूंकी आप
जीतने के लीए पैदा हुए हैं
कुदरत के करिश्मों में
अगर रात ना होती,
ख़्वाबों में भी उनसे
मुलाक़ात ना होती,
यह दिल हर ग़म की वजह है..
यह दिल ही न होता तो
कोई बात न होती.
अगर आप सही हो तो
कुछ सही साबीत करने की
कोशीश ना करो बस
सही बने रहो
गवाही खुद वक्त देगा
जो आपका गुस्सा सहन
करके भी आपका साथ दे,
आपसे बातें करें।
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।
दुनियां के रैन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है,
जीत लो सबके दिलों को..
बस यही जीवन का गहना है..!!
अब की बार मिलेंगे
तो खूब रुलाएंगे तुम्हे,
सुना है तुम्हे रोते हुए
लिपट जाने की आदत है
दुनीया में इंसान को हर
चीज़ मील जाती है केवल
अपनी गलती नहीं मीलती