जिंदगी में अच्छे लोगों की
तलाश मत करो
बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश दूर हो जाए
अमीर हुए तो इतने कि
सब कुछ उन्हीं पर लुटा बैठे,
ग़रीब हुए तो इस क़दर
की वापिस उन्ही के
दर पर जा बैठे.
जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घडी की तरफ देखो और
जब कोई काम कर रहे हो
तो घडी की तरफ मत देखो
जो आपका गुस्सा सहन
करके भी आपका साथ दे,
आपसे बातें करें।
उससे ज्यादा प्यार आपको
कोई नहीं कर सकता।
भीड़ हमेशा आसन रस्ते पर
चलती है, जरुरी नहीं वो सही है
अपने रस्ते खुद चुनीए, आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जनता
बुराई को देखना
बुराई को सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
सिंह बनो
सिंहासन की चिंता मत करो
आप जहां बैठोगे
सिंहासन वही बन जाएगा
अभिमन्यु की एक बात
बड़ी शिक्षा देतीं हैं …
हिम्मत से हारना,
पर हिम्मत मत हारना
इतर से कपड़ों का महकाना
कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब
आपके किरदार से
खुशबू आये!!