दुनीया में इंसान को हर
चीज़ मील जाती है केवल
अपनी गलती नहीं मीलती
मिलता तो बहुत कुछ है
इस जिंदगी में,
बस हम गिनती
उसी की करते है,
जो हासिल ना हो सका…
जब कोई काम नहीं कर रहे हो
तो घडी की तरफ देखो और
जब कोई काम कर रहे हो
तो घडी की तरफ मत देखो
जीवन में गीरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है
जिंदगी भी विडियो गेम
सी हो गयी है एक लैवल
क्रॉस करो तो अगला लैवल
और मुश्किल आ जाता हैं…
इंतजार मत करो,
जीतना तुम सोचते हो
जींदगी उससे कहीं ज्यादा
तेजी से नीकल रही है
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का
हिस्सा होता है।