अपनी छवि का खयाल रखें
क्यूंकी इसकी आयु आपकी
आयु से कहीं अधीक होती है
जो गीरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान
नहीं भर सकते
पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी
कभी भी डाल हीलने से नहीं
घबराता क्योंकी पंछी
डाली पर नही अपने
पंखों पर भरोसा करता है
जब तक शिक्षा का मकसद
नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में
नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं
क्या दौर आया है..!!
बारिश का और
सोने की कीमत का..
एक तरफ, कुछ अमीर लोग
‘कितना सोना’ खरीदें..!!
ये सोच रहे हैं.. और
दूसरी तरफ कुछ गरीब लोग…
‘कहां सोना है’ ये सोच रहे हैं..!!
समय और स्थिति कभी भी
बदल सकते है,
अत: कभी किसी का
अपमान ना करें और ना ही
किसी को तुच्छ समझे।
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का
हिस्सा होता है।
जींदगी में आप कीतनी
बार हारे ये कोई मायने
नहीं रखता क्यूंकी आप
जीतने के लीए पैदा हुए हैं
उड़ान तो भरना है।
चाहे कई बार गिरना पड़े
सपनों को पूरा करना है
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े
कमजोर लोगों को बीमारी
आसानीसे जकड़ लेती है
उसी तरह कायर लोगों को
भी परेशानीयां आसानीसे
जकड़ लेती हैं आपके द्वारा
कीये गए पापों के जीमेदार
आप खुद हैं फीर चाहे कीसी भी
मज़बूरी में आपने पाप कीये हों
जीवन में कभी यह मत
सोचो की मेरे से बुरा आदमी
मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है
पर यह जरूर सोचना की..
मेरे से अच्छा आदमी
मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है
जीवन में सब से कठीन
दौर वह नही है जब
कोई तुम्हें समझता नही है,
यह तब होता है
जब तुम अपने आप को
नही समझ पाते