जींदगी में जब भी आप
टूटने लगे तोह सबर रखना
क्यूंकी नीखरता वही है
जो पहले बीखरता है.
ज़िन्दगी का एक नाम
संतुलन भी है
और यह विचारों में भी
होना चाहिए ...
एक बात सदा याद रखना
सुख में सब मीलते है
लेकीन दुख में केवल
भगवान मीलते है
जिंदगी में अच्छे लोगों की
तलाश मत करो
बल्कि खुद अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद
किसी की तलाश दूर हो जाए
इंसान कहता हैं की पैसा आये
तो मैं कुछ कर के दीखाऊ
और पैसा कहता हैं की
तू कुछ कर तो मैं आऊं
बेहतर काम न करने की
वजह या वक्त न होने का
बहाना मत बनाइयें, आपका
दीन भी २४ घंटे का ही होता है
और सफल लोगो का भी
ठोकरें खा कर भी ना संभले
तो मुसाफीर का नसीब
वरना पथरों ने तो अपना
फर्ज़ नीभा ही दीया
समय और स्थिति कभी भी
बदल सकते है,
अत: कभी किसी का
अपमान ना करें और ना ही
किसी को तुच्छ समझे।
अगर ये तय है....
कि जो दिया है,
वो लौट के आएगा.
तो क्यूँ न...
सिर्फ खुशियांऔर
दुआएं ही दी जाएं
लोग अफ़सोस से कहते है
की कोई किसीका नहीं,
लेकिन कोई यह नहीं
सोचता की हम किसके हुए
परखो तो कोई अपना नही
समझो तो कोई पराया नहीं