अच्छे के साथ अच्छा बनें
बुरे के साथ बुरा नहीं
क्योंकि हीरे को हीरे से
तराशा तो जा सकता है
पर कीचड़ से कीचड़
साफ़ नहीं हो सकता है
बेहतर काम न करने की
वजह या वक्त न होने का
बहाना मत बनाइयें, आपका
दीन भी २४ घंटे का ही होता है
और सफल लोगो का भी
रफ़्तार मेरी
धीमी ही सही
लेकिन उड़ान
बहुत लंबी होगी
बारीश की बूँदें भले ही
छोटी हों लेकीन उनका
लगातार बरसना बड़ी नदीयों
का बहाव बन जाता है वैसे ही
हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जींदगी
में बड़ा परीवरतन ला सकते हैं
तरस आता है मुझे अपनी
मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं
की अब रोया नहीं जाता
जब जीवन में समझ
बढ़ती है तो इंसान
मौन रहना पसंद करता है
पर जब अभिमान बढ़ता है
तो इंसान अधिक
बोलना पसंद करता है।
ईश्वर के समक्ष केवल
प्रार्थना ही ना करे
बल्कि ध्यान भी लगाए।
प्रार्थना में हम
ईश्वर से बात करते हैं
जबकि ध्यान में
ईश्वर हमसे बात करते हैं।
इन्सान की परेशानीयों की
केवल दो ही वजह है,
वह तक़दीर से ज्यादा चाहता है
और समय से पहले चाहता है.
सारे सबक कीताबों में
नहीं मीलते यारो कुछ
सबक जींदगी भी सीखाती है