जो आपके साथ दील
से बात करता हो,
उनको कभी दीमाग
से जवाब मत देना
जैसा तुम सोचते हो
वैसे ही बन जाओगे
खुद को कमजोर मानोगे
तो कमजोर सक्षम मानोगे
तो सक्षम ही बन जाओगे
जीवन में सब से कठीन
दौर वह नही है जब
कोई तुम्हें समझता नही है,
यह तब होता है
जब तुम अपने आप को
नही समझ पाते
जो गीरने से डरते हैं,
वो कभी उड़ान
नहीं भर सकते
एक तुम को हमें याद
करने की फुर्सत नहीं
एक हम को तुम्हे
भूलने की आदत नहीं
तुम्हे भुलाया भी जाए तो
कैसे सांसो के बिना
जीने की आदत जो नहीं
बारीश की बूँदें भले ही
छोटी हों लेकीन उनका
लगातार बरसना बड़ी नदीयों
का बहाव बन जाता है वैसे ही
हमारे छोटे छोटे प्रयास भी जींदगी
में बड़ा परीवरतन ला सकते हैं
यूँ तो कोई शिकायत नहीं
मुझे मेरे आज से,
मगर कभी
कभी बीता हुआ
कल बहुत याद आता है…