It is not necessary that you agree with me

ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो, दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो

hindi shayri
You talk from heart to heart

अपनी कलम से दील से दील तक की बात करते हो सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से मोहबत करते हो

hindi shayri heart
Remove all our tightness by attaching

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो, हम सीर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो

hindi shayri
Time destroys Noor

समय नूर को बेनूर कर देता है, छोटे से जख्म को नासूर कर देता है, कौन चाहता है अपनों से दूर रहना, पर समय सबको मजबूर कर देता है

hindi shayri
We have come to burn silently

कीसी की याद में रोते नहीं हम हमें चुपचाप जलना आ गया है गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो हमें कांटों पे चलना आ गया है

hindi shayri
We have now come to ruin ourselves

ख़ामोशी से बीखरना आ गया है, हमें अब खुद उजड़ना आ गया है, कीसी को बेवफा कहते नहीं हम, हमें भी अब बदलना आ गया है

hindi shayri
It is not necessary to have support to live

जरुरी तो नहीं जीने के लीए सहारा हो, जरुरी तो नहीं हम जीनके हैं वो हमारा हो, कुछ कशतीयाँ डूब भी जाया करती हैं, जरुरी तो नहीं हर कशती का कीनारा हो

hindi shayri
Let the sun not sink yet

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो; मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो; मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना; मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो

hindi shayri
Even the arrow that does not go blank

जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दील से सवाली नहीं जाता, काँटे ही कीया करते हैं फूलों की हीफाज़त, फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।

hindi shayri
We do not just understand

समझने ही नहीं देती सीयासत हम को सचाई, कभी चेहरा नहीं मीलता कभी दर्पन नहीं मीलता।

hindi shayri