किसी इंसान का बड़प्पन
उसकी हैसियत नहीं
उसकी इंसानियत तय करती है
जीवन की परीक्षा में,
कोई अंक नहीं मिलते हैं
पर, लोग आपको हृदय से
स्मरण करें तो समझ लेना
आप उतीर्ण हो गए
”खुश रहने का मतलब ये नहीं कि
सब कुछ ठीक है
इसका मतलब ये है कि आपने
आपके दुखों से उपर उठकर
जीना सीख लिया है।”
जीवन में अगर खुश रहना है तो,
स्वयं को वह शांत सरोवर बनाए…..
जिसमें कोई अंगारा भी फेंके तो,
खुद बख़ुद बुझ जाए…..!!
"कामयाबी" के सफर
में "धूप" का बड़ा महत्व
होता हैं,
क्योंकि "छांव" मिलते ही
"कदम" रुकने लगते है !!
सफलता के लिए सिर्फ कल्पना ही नहीं,
सार्थक कर्म भी जरूरी है....
सीढ़ियों को देखते रहना ही पर्याप्त नहीं है,
सीढ़ियों पर चढ़ना भी जरूरी है....!!!!
ईश्वर के समक्ष केवल
प्रार्थना ही ना करे
बल्कि ध्यान भी लगाए।
प्रार्थना में हम
ईश्वर से बात करते हैं
जबकि ध्यान में
ईश्वर हमसे बात करते हैं।
"कदम" रुकने लगते है!!
रफ़्तार मेरी
धीमी ही सही
लेकिन उड़ान
बहुत लंबी होगी
अपना टाइम आएगा
इस भरोसे मत रहो
क्योंकि अपना टाइम
आता नहीं लाना पड़ता है
काँटों पर चलने वाला व्यक्ति
मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे
क्योकि काँटे पेरो की
रफ़्तार बढ़ा देते हे।
जो हासिल नहीं होती है
बस वही याद रह जाती है
बाकी देती तो
बहुत कुछ है ज़िंदगी
उन्होंने हमें पढ़ के
इस तरह रख दिया
जैसे लोग पुराने
अखबार को रख देते है
गलती करने से मत डरिये,
अगर सफलता पाना चाहते हैं
तो गलतियों को सफलता का
हिस्सा समझें
आप सफलता को पाने के
सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा
करने के लिए मेहनत कीजिए
जिनके सफर
खूबसूरत होते है
वो मंजिल के
मोहताज नहीं होते