I find that the harder
I work the more luck
I seem to have.
Don't be afraid
To give up the good
To go for the great.
Opportunities don't happen.
You create them.
Success usually comes to
Those who are too busy
To be looking for it.
The road to success
And
The road to failure
Are
Almost exactly the same.
रफ़्तार मेरी
धीमी ही सही
लेकिन उड़ान
बहुत लंबी होगी
अपना टाइम आएगा
इस भरोसे मत रहो
क्योंकि अपना टाइम
आता नहीं लाना पड़ता है
काँटों पर चलने वाला व्यक्ति
मंजिलतक जल्दी पहुँच जाता हे
क्योकि काँटे पेरो की
रफ़्तार बढ़ा देते हे।
जो हासिल नहीं होती है
बस वही याद रह जाती है
बाकी देती तो
बहुत कुछ है ज़िंदगी
उन्होंने हमें पढ़ के
इस तरह रख दिया
जैसे लोग पुराने
अखबार को रख देते है
गलती करने से मत डरिये,
अगर सफलता पाना चाहते हैं
तो गलतियों को सफलता का
हिस्सा समझें
आप सफलता को पाने के
सपने मत देखिये,
बल्कि उनको पूरा
करने के लिए मेहनत कीजिए
जिनके सफर
खूबसूरत होते है
वो मंजिल के
मोहताज नहीं होते
जिसने भी खुद को
खर्च किया है I,
दुनिया ने उसी को
Google पर Search किया है
Luck का तो पता नहीं
लेकिन अवसर जरूर
मिलता है मेहनत
करने वालों को
मुनाफा का तो पता नहीं
लेकिन बेचने वाले तो
यादों को भी कारोबार
बना कर बेच देते है