साथ रहते यूँ ही
वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद
कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल
जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त
कहाँ ले के जायेगा।
hindi
shayri
friendship
time
life
उड़ा देती है नींदें
कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला
हर शख्स आशिक नहीं होता
hindi
house
sleep
love
अगर ये तय है....
कि जो दिया है,
वो लौट के आएगा.
तो क्यूँ न...
सिर्फ खुशियांऔर
दुआएं ही दी जाएं
hindi
happy
blessing
life